Gautam Gambhir का बड़ा बयान – IPL फाइनल में सेना के सम्मान को बताया ‘अविश्वसनीय कदम’
Photo credit: NDTV Sports
गंभीर ने एक विषय पर खुलकर बात की और वो था
BCCI द्वारा भारतीय सेना के तीनों प्रमुखों — जनरल उपेंद्र द्विवेदी (थल सेना प्रमुख), एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी (नौसेना प्रमुख) और एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह (वायुसेना प्रमुख) — को IPL फाइनल में आमंत्रित करने का फैसला।
गंभीर ने कहा,
“यह एक अविश्वसनीय कदम है। हम BCCI की अक्सर आलोचना करते हैं, लेकिन इस पहल के लिए उन्हें पूरा श्रेय देना चाहिए। हमारी सेना देश के लिए बिना शर्त सेवा करती है और उनका सम्मान हर मंच पर होना चाहिए।”
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि ये आमंत्रण ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए दिया गया है। आपको बता दें, ऑपरेशन सिंदूर उस आतंकवादी हमले की प्रतिक्रिया थी जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।